Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में मिला विशालकाय रैट स्नेक, दो दिनों से फंसा हुआ था जाल में

जलपाईगुड़ी में मिला विशालकाय रैट स्नेक, दो दिनों से फंसा हुआ था जाल में

जलपाईगुड़ी। बांग्लादेश बॉर्डर संलग्न जलपाईगुड़ी कैंपकी हाट से सटे हरिनगर इलाके में एक विशालकाय सांप बरामद हुआ है। दरअसल यह सांप जल में फंसा हुआ था और लोगों ने जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्ता चौधरी को सूचित किया। इधर. . .

जलपाईगुड़ी। बांग्लादेश बॉर्डर संलग्न जलपाईगुड़ी कैंपकी हाट से सटे हरिनगर इलाके में एक विशालकाय सांप बरामद हुआ है। दरअसल यह सांप जल में फंसा हुआ था और लोगों ने जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्ता चौधरी को सूचित किया। इधर खबर फैलते ही हरिनगर इलाके में घटना को लेकर उत्सुक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
विश्वजीत दत्ता चौधरी ने बताया कि करीब सात फीट लंबे इस सांप को रैट स्नेक के नाम से जाना जाता है। बाद में सांप को जाल से छुड़ाकर प्राथमिक उपचार कर जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सांप की अवस्था काफी ख़राब है, क्योंकि कम से कम यह दो दिनों से जाल में फंसा हुआ था।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन