Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में तर्पण करते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत 

जलपाईगुड़ी में तर्पण करते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत 

जलपाईगुड़ी। तर्पण करते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जलपाईगुड़ी केबैकुंठपुर राजबराई दिघी में सोमवार को इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत व्यक्ति का नाम अशोक शाह है। वह जलपाईगुड़ी शहर. . .

जलपाईगुड़ी। तर्पण करते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जलपाईगुड़ी केबैकुंठपुर राजबराई दिघी में सोमवार को इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत व्यक्ति का नाम अशोक शाह है। वह जलपाईगुड़ी शहर के दिनबाजार इलाके का रहने वाला था। दिनबाजार में ही उसकी एक दुकान है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 45 वर्षीय अशोक आज सुबह राजबाड़ी दिघी गया था। उसी दौरान वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसके पड़ोसियों ने बताया कि मृत व्यक्ति को मिर्गी की बीमारी थी। इधर व्यक्ति के पानी में डूबकर मरने की सूचना मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस व्यक्ति की मौत के कारणों की जांच कर रही है।