Home » पश्चिम बंगाल » दार्जिलिंग नगर निगम के 32 नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली पद और गोपनीय की शपथ

दार्जिलिंग नगर निगम के 32 नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली पद और गोपनीय की शपथ

दार्जिलिंग। दार्जिलिंग नगर निगम के 32 नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज पद और गोपनीय की शपथ ली । महकमा शासक दुलेन राय ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई । आपको बता दें कि दार्जिलिंग नगर पालिका चुनाव में स्थानीय ‘हामरो. . .

दार्जिलिंग। दार्जिलिंग नगर निगम के 32 नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज पद और गोपनीय की शपथ ली । महकमा शासक दुलेन राय ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई ।
आपको बता दें कि दार्जिलिंग नगर पालिका चुनाव में स्थानीय ‘हामरो पार्टी’ ने इस बार 32 सीटों में से 18 सीटें जीती है। हालांकि हामरो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड खुद हार गए हैं। फिर भी उनकी पार्टी दार्जिलिंग नगरपालिका में जीत हासिल करने में सफल रही है।
दार्जिलिंग नगर पालिका में विपक्ष की सीट पर इस बार अनित थापा की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) ने 32 में से नौ सीटें हासिल की हैं, जबकि बिमल गुरुंग के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने तीन और तृणमूल कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है। गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) और भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन