Home » उत्तर प्रदेश » दुःखद: मिर्ज़ापुर में कोहरे का कहर, खड़े ट्रक में घुसी कार; पिता-पुत्र समेत चार की दर्दनाक मौत |

दुःखद: मिर्ज़ापुर में कोहरे का कहर, खड़े ट्रक में घुसी कार; पिता-पुत्र समेत चार की दर्दनाक मौत |

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम एनएच-19 पर आज शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी,. . .

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम एनएच-19 पर आज शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई। जबकि ट्रक खड़ा कर सड़क पार कर रहे चालक और खलासी भी चपेट में आ गए। जिसमें दोनों की मौत हो गई। एक झटके में चार लोगों की दर्दनाक मौत से अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

बताया जा रहा है कि कार प्रयागराज की है। ट्रक बाहर का है। कोहरे के चलते हादसा हुआ। चार लोगों की मौत होने के कारण किसी की पहचान नहीं हो सकी है। मिर्जापुर के कछवां की पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त कराने में जुटी है।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज