जलपाईगुड़ी। कोरोना महामारी में आ रही कमी के साथ ही आम जनजीवन भी अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पिछले करीब दो वर्षों से इस महामारी ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्रभावित किया और कलाकार भी इससे अछूता नहीं रहे। लेकिन अच्छी बात है कि अब कलाकारों का भी पूछ होने लगी है। इसी कड़ी में जलपाईगुड़ी जिले के कलाकारों को करीब दो वर्षों के बाद काम मिला है, जिससे वे लोग काफी खुश है
नगर पालिका चुनाव में खड़े उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए कलाकारों के माध्यम से दीवारों पर चुनाव चिन्ह बनवा रहे है। हालांकि कलाकारों का कहना है कि “हमें काम मिल रहा है, लेकिन ज्यादातर काम तृणमूल कांग्रेस के तरफ से मिल रहा है। हम शहर के विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों की दीवारों पर चुनाव चिन्ह बनाने में व्यस्त हैं। ” मगर दूसरी तरफ उनका कहना हैं कि अगले कुछ दिनों में पूरी वोटिंग खत्म हो जाएगी,उसके बाद कलाकार पिछली स्थिति में बनने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।