Home » पश्चिम बंगाल » नदी से बालू खनन पर पाबंदी के खिलाफ भाजपा विधायकों ने तोडा कानून 

नदी से बालू खनन पर पाबंदी के खिलाफ भाजपा विधायकों ने तोडा कानून 

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार में भाजपा विधायकों ने शनिवार को सरकार द्वारा नदियों से बालू खनन पर पाबंदी लगाने के खिलाफ कानून तोड़ो आंदोलन किया । आंदोलन में अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिल के 13 भाजपा विधायक मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार में  भाजपा विधायकों ने शनिवार को सरकार द्वारा नदियों से बालू खनन पर पाबंदी लगाने के खिलाफ कानून तोड़ो आंदोलन किया । आंदोलन में  अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिल के 13 भाजपा विधायक मौजूद रहे।
इससे पहले भाजपा विधायक अलीपुरद्वार के पलाशबाड़ी से रैली निकाल कर  तोर्षा नदी पहुंचे। भाजपा विधायकों  ने कहा कि नदी से रेत निकालने के काम में हजारों मजदूर शामिल हैं। सरकार के फरमान से उनका काम फिलहाल बंद है। राज्य सरकार के नए नियमों से मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। नदी में रेत निकाले की जिम्मेदारी बड़ी कंपनियों को दी गई है। पूरी प्रक्रिया को कथित तौर पर नवान्न  से नियंत्रित किया जा रहा है