मालदा। एक युवक ने पानी समझकर आम के पेड़ पर छिड़के जाने वाले कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। यह दुखद घटना इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के अमृती मोहनपाड़ा इलाके की है। मृत युवक का नाम जायराबी दास (20 ) है।
शुक्रवार को युवक ने घर में रखे आम के पेड़ पर छिड़कने वाले जहर को पानी समझकर पी ली । घटना के प्रकाश में आने के बाद परिजनों ने उसे फ़ौरन मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है।