Home » पश्चिम बंगाल » पूजा समितियों को दिया गया  50 – 50  हजार का आर्थिक अनुदान

पूजा समितियों को दिया गया  50 – 50  हजार का आर्थिक अनुदान

मालदा: बामनगोला पुलिस और प्रशासन की ओर से शारद उत्सव के अवसर पर पूजा समितियों को 50 – 50 हजार रूपये के चेक सौंपे गए | महापांचवी के अवसर पर रविवार को बामनगोला थाने थाने के आईसी जॉयदीप चक्रवर्ती ने. . .

मालदा: बामनगोला पुलिस और प्रशासन की ओर से शारद उत्सव के अवसर पर पूजा समितियों को 50 – 50 हजार रूपये के चेक सौंपे गए | महापांचवी के अवसर पर रविवार को बामनगोला थाने थाने के आईसी जॉयदीप चक्रवर्ती ने बामनगोला थाना अंतर्गत 70 क्लब अधिकारियों को चेक सौंपा। आज इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार  की ओर से पूजा समितियों को आर्थिक अनुदान के  चेक बांटने के साथ ही पुलिस – प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को सरकार की ओर से जारी  कोरोना गाइडलाइन का  सख्ती से पालन करने के निदेश दिया गया।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स