सिलीगुड़ी। शनिवार को महाअष्टमी के अवसर पर सिलीगुड़ी के आमबारी में स्नान जुलूस का आयोजन किया गया। बासंती पूजा के आठवें दिन शहर से सटे आमबारी की करातोया नदी में वर्षों से स्नान करने की परंपरा है और आज भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु एकत्रित हुए है। स्नान यात्रा के अवसर पर करातोया नदी से सटे क्षेत्र में मेले का आयोजन किया गया है, जो कई दिनों तक चलता है ।
स्नान मेले के दौरान लोग नदी में लोग स्नान करते हैं और इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ओर से पुख्ता व्यस्था की गयी थी। पुलिस के जवान रात में भी स्पीडबोट से कड़ी नजर रखे हुए थे
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में संक्रमण काल के कारण स्नान जुलूस और मेलों पर पाबंदी लगायी गयी थी, परन्तु इस वर्ष ख़ुशी और उल्लास के साथ मेले का आयोजन किया गया है।