Home » देश » बिहार चुनाव 2025 : दूसरे फेज में सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी मतदान, सबसे अधिक किशनगंज में 34.74 फीसदी वोटिंग

बिहार चुनाव 2025 : दूसरे फेज में सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी मतदान, सबसे अधिक किशनगंज में 34.74 फीसदी वोटिंग

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोकतंत्र के महापर्व में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका,. . .

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोकतंत्र के महापर्व में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 11 नवंबर को वोटिंग की जा रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।

बिहार चुनाव के दूसरे फेज में 31.38 फीसदी वोटिंग

बिहार चुनाव के दूसरे फेज में 31.38 फीसदी वोटिंग, सबसे अधिक किशनगंज में 34.74 फीसदी वोटिंग। वहीं सबसे कम मधुबनी में वोटिंग, मधुबनी जिले में सुबह 11 बजे तक 28.66 परसेंट वोटिंग।

आरजेडी ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर लगाया आरोप

आरजेडी ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर लगाया आरोप, कहा- रुन्नी सैदपुर आदर्श मध्य विद्यालय बूथ संख्या 270 पर जदयू के पोलिंग एजेंट मतदाताओं को बैलेट पेपर दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं! सत्तापक्ष द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं!

उपेंद्र कुशवाहा ने किया बड़ा दावा


सासाराम: राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘इतनी अच्छी खबर है। चारों तरफ से केवल NDA ही दिख रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। महिला मतदाता पूरे तौर पर उत्साहित होकर मतदान कर रही है। रुझान के आधार पर अपेक्षा से कई गुना ज्यादा NDA के पक्ष में परिणाम आने वाला है।’

बीजेपी बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा

किशनगंज: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास की बयार में मतदाता मतदान कर रहे हैं। फिर से एक बार NDA की सरकार बनाने के लिए यहां के मतदाता ने ठान लिया है। पूरे बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है। पूरे बिहार के मतदाता इसका मन बना लिए हैं।’

भागलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की अपील

भागलपुर, बिहार: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा कि ‘जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरूआत से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा। कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है। लोग पलायन करके बिहार से बाहर जा रहे हैं… हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक-एक वोट दीजिए।’

Web Stories
 
चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है? घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स उत्पन्ना एकादशी पर इस स्तोत्र का पाठ करने से होगी तरक्की