Home » पश्चिम बंगाल » बेटिंग ऐप घोटाला : मिमी चक्रवर्ती को ED का समन, पूछताछ में होना होगा शामिल

बेटिंग ऐप घोटाला : मिमी चक्रवर्ती को ED का समन, पूछताछ में होना होगा शामिल

कोलकाता | बेटिंग ऐप केस में अब पूर्व तृणमूल सांसद और मशहूर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। मिमी को 15 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया. . .

कोलकाता | बेटिंग ऐप केस में अब पूर्व तृणमूल सांसद और मशहूर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। मिमी को 15 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं, इस मामले में अगली ही तारीख यानी 16 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को ‘1xBet’ नामक एक संदिग्ध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कथित जुड़ाव को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

फिल्मी सितारों की लंबी लिस्ट

ईडी के रडार पर सिर्फ मिमी और उर्वशी ही नहीं हैं। इससे पहले भी इस केस में कई नामी फिल्मी सितारों को समन भेजा गया है।
इनमें शामिल हैं:

  • निधि अग्रवाल
  • राणा दग्गुबाती
  • और साउथ इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार।

मिमी चक्रवर्ती की आगामी फिल्म ‘रक्तबीज 2’ इस दुर्गा पूजा पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके सह-कलाकार अंकुश हाजरा को भी ईडी ने पूछताछ के लिए 16 सितंबर को समन भेजा है.

क्या है मामला?

ईडी की जांच के मुताबिक, ये सितारे किसी न किसी रूप में 1xBet जैसे अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़े रहे हैं — चाहे वो प्रमोशन, सोशल मीडिया एंडोर्समेंट या इवेंट्स के माध्यम से हो। इन ऐप्स पर मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के आरोप हैं।

ईडी ने अब तक इस मामले में कुल 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, क्रिकेटर भी निशाने पर

इस केस में मनोरंजन जगत के अलावा क्रिकेट की दुनिया के भी कई बड़े नामों को ईडी पूछताछ के लिए समन कर चुकी है।
इनमें शामिल हैं:

  • सुरेश रैना (विश्व कप विजेता)
  • युवराज सिंह
  • शिखर धवन (पूर्व भारतीय ओपनर)

केंद्र सरकार का सख्त रुख

हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग ऐप्स पर नियंत्रण के लिए एक बिल पास किया है। इसका उद्देश्य आर्थिक धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और व्यसन जैसी समस्याओं पर लगाम लगाना है।

केंद्रीय एजेंसियां अब इन अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म्स और उनसे जुड़े प्रभावशाली चेहरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।