सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम- फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के उत्तर शांतिनगर पंचानन रोड पर 16 वर्षीय एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। उसने महिलाओं की तरह कपड़े पहने हुए थे। लड़के का नाम दीपेश मंडल ( 16 ) है। वह सिलीगुड़ी बरदाकान्त विद्यापीठ विद्यालय में माध्यमिक का छात्र था।
छात्र द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत असीघर आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।