Home » पश्चिम बंगाल » “मास्टर दा” सूर्यसेन की मनाई गई 128वीं जयंती

“मास्टर दा” सूर्यसेन की मनाई गई 128वीं जयंती

सिलीगुड़ी। आज 22 मार्च मंगलवार को प्रातः 9 बजे उत्तर बंगाल थैलेसीमिया एवं (विकलांग) निःशक्तता सेवा की ओर से नजरूल सारणी में भारतमाता के महान वीर सपूत मास्टरदा सूर्यसेन की 128वीं जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई। इस महान वीर. . .

सिलीगुड़ी। आज 22 मार्च मंगलवार को प्रातः 9 बजे उत्तर बंगाल थैलेसीमिया एवं (विकलांग) निःशक्तता सेवा की ओर से नजरूल सारणी में भारतमाता के महान वीर सपूत मास्टरदा सूर्यसेन की 128वीं जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई। इस महान वीर सपूत मास्टरदा सूर्यसेन को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही उनके द्वारा बताये गए मार्गों पर चलने की शपथ ली गयी।
आपको बता दें कि सूर्य सेन ( जन्म 22 मार्च 1894-मृत्यु 12 जनवरी 1934) भारत की स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी थे। उन्होने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना की और चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व किया। वे नेशनल हाईस्कूल में सीनियर ग्रेजुएट शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और लोग प्यार से उन्हें “मास्टर दा” कहकर सम्बोधित करते थे।