Home » पश्चिम बंगाल » रहस्यमय ढंग से लापता हुआ साउथ कॉलोनी निवासी कॉलेज छात्र, तीस्ता नहर रोड से मिला साइकिल और छाता

रहस्यमय ढंग से लापता हुआ साउथ कॉलोनी निवासी कॉलेज छात्र, तीस्ता नहर रोड से मिला साइकिल और छाता

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के साउथ कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवक प्रसेनजीत सरकार बीते शनिवार से रहस्यमय तरीके से लापता है। उसके बाद परिजनों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत की। रविवार की शाम. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के साउथ कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवक प्रसेनजीत सरकार बीते शनिवार से रहस्यमय तरीके से लापता है। उसके बाद परिजनों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत की। रविवार की शाम उसकी साइकिल और छाता फूलबाड़ी के आमबाड़ी गाजलडोबा तीस्ता नहर के कंचन बाड़ी इलाके के नहर रोड से बरामद किया गया।
बताया गया है कि प्रसेनजीत सिलीगुड़ी में एक दवा की दुकान पर काम करता था। शनिवार दोपहर वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। तब से घर नहीं लौटा।
रिश्तेदारों और दोस्तों ने हर जगह ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला, जिससे परिजन चिंतित हैं। सोमवार को परिजन नहर किनारे आए और फूट-फूट कर रोने लगे। लापता प्रसेनजीत सिलीगुड़ी के प्रेमचंद कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र है। तीस्ता नहर के कंचन बाड़ी इलाके के नहर रोड से साईकिल मिलने से परिवारवाले काफी डरे हुए है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स