Home » पश्चिम बंगाल » सड़क पर धू-धू कर जलने लगी गाड़ी

सड़क पर धू-धू कर जलने लगी गाड़ी

बागडोगरा। बागडोगरा के बैंगडूबी रास्ते पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने जैसे ही सीमेंट लदी गाड़ी से धुआं निकलता देखा, गाड़ी बंद की और बाहर निकल गया। उसके बाहर. . .

बागडोगरा। बागडोगरा के बैंगडूबी रास्ते पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने जैसे ही सीमेंट लदी गाड़ी से धुआं निकलता देखा, गाड़ी बंद की और बाहर निकल गया। उसके बाहर निकले ही गाड़ी में आग लग गई और धू-धू कर गाड़ी जलने लगी।
घटना की खबर पाकर बैंगडूबी सेना की छावनी से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुँची और दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली