Home » धर्म » सिलीगुड़ी के रवीन्द्र संघ पूजा पंडाल में दर्शाया गया है मजदूरों की जीवन शैली, क्लब ने तीस्ता आपदा पीड़ितों की मदद की

सिलीगुड़ी के रवीन्द्र संघ पूजा पंडाल में दर्शाया गया है मजदूरों की जीवन शैली, क्लब ने तीस्ता आपदा पीड़ितों की मदद की

सिलीगुड़ी । 71वें वर्ष में “रवीन्द्र संघ” की दुर्गा पूजा की का थीम साधारण व मजदूर वर्ग के लोगों के जीवन शैली को दर्शाता है। पूजा समिति ने महा तृतीया पर मंडप खोला। आज शुभ उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों. . .

सिलीगुड़ी । 71वें वर्ष में “रवीन्द्र संघ” की दुर्गा पूजा की का थीम साधारण व मजदूर वर्ग के लोगों के जीवन शैली को दर्शाता है। पूजा समिति ने महा तृतीया पर मंडप खोला।
आज शुभ उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों में प्रसिद्ध वकील जयजीत चौधरी, वार्ड नंबर 21 के पार्षद कुंतल रॉय, पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ मैनाक मुखर्जी, डॉ शंख सेन शामिल थे।
वहीं क्लब की ओर से, क्लब के तपन दत्ता स्वपन नंदी स्वपन मित्र उदयन दासगुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे। आज इस शुभ घड़ी में सिक्किम में बाढ़ के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही क्लब के अध्यक्ष समाज सेवी देबाशीष ने सरकार को 10,000 रुपये का चेक सौंपा।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स