Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में करोड़ों के हिरण की सींग के साथ दो गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

सिलीगुड़ी में करोड़ों के हिरण की सींग के साथ दो गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

सिलीगुड़ी। बागडोगरा थाने की पुलिस ने करोड़ों रुपये के हिरण की सींग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में गोविंद मंडल और प्रीतम रॉय शामिल हैं। गोविंद आमबाड़ी और प्रीतम अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा के रहने. . .

सिलीगुड़ी। बागडोगरा थाने की पुलिस ने करोड़ों रुपये के हिरण की सींग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में गोविंद मंडल और प्रीतम रॉय शामिल हैं। गोविंद आमबाड़ी और प्रीतम अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किये गये लोग हिरण की सींग को बेचने के उद्देश्य से एक बैग में लेकर आये थे। मामले की भनक मिलते ही एसओजी और बागडोगरा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गोविंद और प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से हिरण की तीन सींग बरामद किये, जिसके बाजार मूल्य करोडो रुपये बताये जा रहे हैं। शुक्रवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान