Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » लेटेस्ट » सिलीगुड़ी शहर को रंगदारी, कटमनी और दादागिरी से मुक्ति दिलाने के लिए सीपीएम 19 को करेगी जनसभा

सिलीगुड़ी शहर को रंगदारी, कटमनी और दादागिरी से मुक्ति दिलाने के लिए सीपीएम 19 को करेगी जनसभा

सिलीगुड़ी । रंगदारी व कटमनी के बाद अब सिलीगुड़ी शहर को दादागिरी से मुक्ति दिलाने की मांग में सीपीएम ने अंदोलन का आह्वान किया है। वरिष्ठ सीपीएम नेता व सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी शहर को कथित. . .

सिलीगुड़ी । रंगदारी व कटमनी के बाद अब सिलीगुड़ी शहर को दादागिरी से मुक्ति दिलाने की मांग में सीपीएम ने अंदोलन का आह्वान किया है। वरिष्ठ सीपीएम नेता व सिलीगुड़ी के पूर्व  मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी शहर को कथित तौर पर दादागिरी से मुक्त कराने के लिए लोगों से 19 नवंबर को होने वाली माकपा की जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया है।
गौरतलब है जिला माकपा ने 19 नवंबर को स्थानीय बाघाजतिन पार्क में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल जनसभा का आह्वान किया है। जनसभा को लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन में सीपीएम के संपादक समन पाठक, मुंशी नुरुल इस्लाम, शरदेंदु चक्रवर्ती और पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य उपस्थित थे।
अशोक भट्टाचार्य ने कहा 19 नवंबर को होने वाली जनसभा के मुख्य वक्ता सीपीएम के राज्य सचिव मो सलीम और युवा नेत्री मीनाक्षी मुख़र्जी होंगी। इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने कहा सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अराजकता के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा। दूसरी ओर वाममोर्चा के संयोजक जीवेश सरकार ने कहा कि शांत सिलीगुड़ी में दादागिरी और सार्वजनिक चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। इन सभी आपराधिक गतिविधियों को रोका जाना चाहिए।

Trending Now

सिलीगुड़ी शहर को रंगदारी, कटमनी और दादागिरी से मुक्ति दिलाने के लिए सीपीएम 19 को करेगी जनसभा में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़