Home » मनोरंजन » सुहाना के डेब्यू से पापा शाहरुख खुश, ‘द आर्चीज’ का टीजर में देखकर हुए भावुक, कहा-‘अब लाइट कैमरा और एक्शन’

सुहाना के डेब्यू से पापा शाहरुख खुश, ‘द आर्चीज’ का टीजर में देखकर हुए भावुक, कहा-‘अब लाइट कैमरा और एक्शन’

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी लाडली सुहाना खान एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं, जी हां सुहाना खान वेब फिल्म. . .

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी लाडली सुहाना खान एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं, जी हां सुहाना खान वेब फिल्म ‘द आर्चीज ‘ के जरिए अब लाइट, कैमरा और एक्शन का सामना करने जा रही हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर जहां शाहरुख के फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं, वहीं अपनी राजकुमारी का टीजर देखकर पापा शाहरुख हर पिता की तरह थोड़ा सा भावुक हो गए हैं।
‘आप कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकते हैं’
और इसलिए उन्होंने अपनी गुड़िया के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी हैं, जिसमें उन्होंने हर अच्छे पापा की तरह अपनी बेटी को आने वाले सफर के बारे में समझाने की कोशिश की है। हिंदी सिनेमा के इस मशहूर कलाकार ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘ याद रखना सुहाना खान, आप कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकते हैं।”
लोगों के दिल का रास्ता अंतहीन है’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘लेकिन खुद का होना उसके सबसे करीब है… दयालु बनो… आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वह हमेशा आपका होगा….आप एक लंबा सफर तय कर चुके हैं….लेकिन लोगों के दिल का रास्ता अंतहीन है… आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ।
सुहाना ने कहा- Love You Papa
अपने पापा की ये पोस्ट देखकर सुहाना ने भी रिएक्ट किया है, उन्होंने लिखा है ‘Love You Papa’ इसके बाद शाहरुख ने अपनी बेटी को घर जल्दी आकर गले लगाने को भी कहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
पापा शाहरुख की ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं और सुहाना को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
फिल्म ‘द आर्चीज’ का निर्माण जोया अख्तर कर रही हैं
आपको बता दें कि वेब फिल्म ‘द आर्चीज’ का निर्माण जोया अख्तर कर रही हैं। जोया लीक से हटकर काम करने को लेकर मशहूर हैं इसलिए सबको लगता है कि ‘द आर्चीज’ में भी कुछ अलग बातें होंगी। खास बात ये है कि इस वेब फिल्म से बोनी-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के ग्रैंड सन अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म के टीजर में 7 टीन एज बच्चे नजर आ रहे हैं…
फिल्म के टीजर में 7 टीन एज बच्चे नजर आ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि टीजर ने फिल्म के प्रति लोगों में उत्सुकता पैदा कर दी है, हालांकि स्टोरी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं सुहाना
मालूम हो कि सुहाना बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। वो अपने पापा के बहुत ज्यादा क्लोज भी हैं। अक्सर वो शाहरुख के साथ इवेंट या पार्टी में दिखाई देती हैं। सुहाना सोशल मीडिया की चर्चित हस्तियों में भी एक हैं, उनकी तस्वीरें भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होती हैं, सुहाना अपने पापा की तरह पर्दे पर धमाल करती हैं या नहीं? ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इस वक्त सुहाना और शाहरुख ही इंटरनेट पर छाए हुए हैं और फैंस दोनों के लिए ऊपर वाले से दुआएं मांग रहे हैं।