उत्तर दिनाजपुर। कालियागंज शहर के शांति कॉलोनी पिरतला मोहल्ले में गैस रिसाव से एक घर में आग लगने की घटना से दहशत फैल गई। मकान मालिक का नाम मिलन बर्मन है। घटना पर नजर पड़ते ही पड़ोसियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय परिवार के सदस्य पड़ोस में एक रिश्तेदार के घर में थे जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
Comments are closed.