Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा तीन दिनों से है लापता, आरोप पड़ोसी पिता-पुत्र पर, पुलिस कर रही जांच

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मालदा। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने पिछले तीन दिनों से लापता ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पड़ोसी पिता-पुत्र पर बच्ची को घर से बुलाकर अगवा करने का आरोप लगाया jaa rha है। लापता छात्रा के परिजनों ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है| वहीं इस घटना को लेकर ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र की जतराडांगा ग्राम पंचायत के हलना मोहम्मदपुर इलाके में चार दिन से तनाव व्याप्त है| बुधवार की सुबह गांव के एक सुनसान घर में कुछ लोगों ने खून के धब्बे देखे| इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही ओल्ड मालदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई| लेकिन दिनभर घर और घर से सटे तालाब की तलाशी के बाद भी पुलिस लापता छात्रा का पता नहीं लगा पाई। हालांकि पुलिस ने मौके से एक महिला का अंडरवियर बरामद किया है। ओल्ड मालदा थाने के आईसी हीरक बिस्वास ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह छात्रा का है या नहीं| पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव हलना मोहम्मदपुर की निवासी असरफा खातून (16) एक स्थानीय स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पड़ोसी समीम अख्तर और उसके पिता इस्लाम अली ने कथित तौर पर शनिवार 18 जून की रात करीब 9 बजे लड़की को उसके मोबाइल फोन पर फोन किया। और वह छात्रा उस रात से लापता है। घटना के एक दिन बाद छात्रा की मां रोजिना बीबी ने रविवार को ओल्ड मालदा थाने में पड़ोसी पिता-पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई| पुलिस ने कहा कि उन्होंने छात्रा के लापता होने की जांच शुरू कर दी है और बुधवार की सुबह खबर आई कि हलना मोहम्मदपुर गांव में एक परित्यक्त घर में खून की कुछ बूंदें गिरी देखी गई हैं| खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। घर से सटे तालाब में जाल फेंक कर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन छात्रा कहीं नहीं मिली। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को एक महिला का अंडरवियर मिला। पुलिस ने बताया कि इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि जांच कर रहे पुलिस अधिकारी खून के धब्बे के कारणों का खुलासा नहीं कर सके। इस बीच, लापता छात्रा की मां रोजिना बीबी ने कहा कि पड़ोसी समीम अख्तर और उसके पिता इस्लाम अली ने शनिवार की रात मेरी बेटी को उसके मोबाइल फोन पर फोन किया और उसे ले गए| उसके बाद से युवती का पता नहीं चला है। वे मेरी बेटी को ले गए और शायद उसे मार डाला। मैंने उनके खिलाफ शिकायत की है। घटना के बाद से ही पिता-पुत्र फरार है। ओल्ड मालदा पुलिस के आईसी हीरक बिस्वास ने कहा कि आरोपों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है| छात्रा की विभिन्न स्रोतों से तलाश की जा रही है। हालांकि, जिन पर आरोप लगाए गए हैं, वे इसमें शामिल हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.