Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पापिया पाल ने किया तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा

जलपाईगुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पापिया पाल ने किया तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और शहर के अन्य अधिकारियों ने तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालत की जानकारी ली है। तूफान में क्षतिग्रस्त हुए जलपाईगुड़ी शहर के वार्ड 21 के कॉलेजपाड़ा शिरिश्ताला क्षेत्र के अध्यक्ष व. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और शहर के अन्य अधिकारियों ने तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालत की जानकारी ली है। तूफान में क्षतिग्रस्त हुए जलपाईगुड़ी शहर के वार्ड 21 के कॉलेजपाड़ा शिरिश्ताला क्षेत्र के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने प्रभावित स्थलों पर पहुँच कर स्थिति का मुआयना करने के साथ ही प्रवाभित लोगों से बात की
बताते चले कि सोमवार की दोपहर को आंधी से इलाके में स्थित धीरेन सूत्रधर के घर का टिन पूरी तरह से उड़ गया। परिवार के साथ विस्तृत चर्चा के बाद अध्यक्ष पापिया पाल ने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद किया जाएगा। अधिकारियों को आदेश दिया जाएगा की वे घर की मरमत करें। इस दौरान अध्यक्ष पापिया पाल, उपाध्यक्ष सैकत चटर्जी, ओएस तापस दत्ता और स्थानीय पार्षद तारकनाथ दास उपस्थित थे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम