Home » राजनीति » तेजस्‍वी यादव का CM नीतीश पर निशाना

तेजस्‍वी यादव का CM नीतीश पर निशाना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Lader of Opposition) व राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार की जमकर खबर ली। उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे (Issue of. . .

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Lader of Opposition) व राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार की जमकर खबर ली। उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे (Issue of Unemplyment) पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की हालत गंभीर है।रविवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्‍या गंभीर है। इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी यात्रा पर निकले, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो सकी। बेरोजगारी के मुद्दे पर आरजेडी गंभीर है। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार देश में सबसे युवा प्रदेश है। यहां करीब 60 फीसद युवा आबादी है। साथ ही बेरोजगारी के कारण सबसे ज्‍यादा युवाओ का पलायन भी बिहार से हो रहा है। बिहार में 46.6 फीसद बेरोजगारी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम