Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » कुछ हटकर » प्लेन में ‘भूत’ ने दे दी मौत की धमकी ! कैप्टन ने रोक दी फ्लाइट, यात्रियों के छूटे पसीने

प्लेन में ‘भूत’ ने दे दी मौत की धमकी ! कैप्टन ने रोक दी फ्लाइट, यात्रियों के छूटे पसीने

मैड्रिड। इटली से स्पेन जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्री शायद इस सफर को कभी भूल पाएंगे। दरअसल, फ्लाइट में सवार यात्रियों को अचानक धमकी भरे मैसेज आने लगे थे। जब प्लेन में सवार यात्रियों ने अपना-अपना फोन खोलकर देखा. . .

मैड्रिड। इटली से स्पेन जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्री शायद इस सफर को कभी भूल पाएंगे। दरअसल, फ्लाइट में सवार यात्रियों को अचानक धमकी भरे मैसेज आने लगे थे। जब प्लेन में सवार यात्रियों ने अपना-अपना फोन खोलकर देखा तो डर के मारे उनका बुरा हाल हो गया। किसी ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। उनका हाल तब और ज्यादा खराब हो गया जब उन लोगों के फोन पर धमकी के साथ नर कंकालों की डरावनी तस्वीरें भी भेजी गईं। मामले की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने प्लेन की उड़ान को रोकने का फैसला किया।
प्लेन में भूत!
प्लेन में लोग काफी डरे हुए लग रहे थे, सभी को डरावने तस्वीरों के साथ मौत की धमकी जो मिली थी। सबके चेहरे पर पसीने साफ झलक रहे थे क्योंकि उनका मौत से सामना जो होने वाला था। एक नरकंकाल की तस्वीर और मौत का डर साथ में प्लेन का सफर, लोगों की हालात ही खराब हो गई। कैप्टन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया।
फोन पर आया नर कंकाल !
जब इस पूरे मामले की जांच हुई तो पता चला कि लोगों को ये डरावनी मैसेज एयरड्रॉप ऐप से भेजे गए थे। एयरड्रॉप मैसेज से एक आईफोन यूजर अपने आसपास दूसरे यूजर को मैसेज और फोटो भेज सकता है।
कैप्टन ने फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोका
‘द डेली स्टार’ खबर के मुताबुक, रोम के फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट से स्पेन के एलिकांटे जाने वाली एक वीलिंग फ्लाइट में सवार 147 यात्रियों में से कई लोगों को धमकी भरे मैसेज आने के बाद इटली की पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। ये मैसेज इथियोपियाई अम्हारिक भाषा में थे और इसमें मौत की धमकी के साथ भूतों, नरकंकाल की तस्वीरें भी थीं। डरे हुए यात्रियों ने इस बारे में सूचना दी जिसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने पुलिस के आने तक उड़ान को स्थगित कर दिया।
18 साल का किशोर कर रहा था शरारत
जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि 18 साल का स्पेन का एक लड़का ये सारी शरारत कर रहा था। उसने बाद में इस तरह के अजीबोगरीब और डरावनी मैसेज भेजने की बात स्वीकार की। फ्लाइट VY1367 (Flight VY1367) ने अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से उड़ान भरी। दूसरी तरफ, सच्चाई का पता चलने के बाद यात्रियों की जान में जान आई।

 

Trending Now

प्लेन में ‘भूत’ ने दे दी मौत की धमकी ! कैप्टन ने रोक दी फ्लाइट, यात्रियों के छूटे पसीने में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़