Home » पश्चिम बंगाल » राह भटक कर गांव में पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

राह भटक कर गांव में पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

अलीपुरदुआर। लोगों ने रास्ता भटक गांव में घुस आये हिरण को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर नार्थ प्वाइंट इलाके में अचानक एक हिरण घुस आया। इसकी जानकारी लोगों ने वन‌ विभाग को दी, लेकिन वनकर्मियों. . .

अलीपुरदुआर। लोगों ने रास्ता भटक गांव में घुस आये हिरण को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर नार्थ प्वाइंट इलाके में अचानक एक हिरण घुस आया। इसकी जानकारी लोगों ने वन‌ विभाग को दी, लेकिन वनकर्मियों के आने में देर करने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही हिरण को पकड़ कर दमनपुर वन दफ्तर को सौंप दिया।
हालाँकि इस बीच हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी ।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया किस हिरण गलती से राह भटक गया था, ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर हमें सौप दिया है। इसे दोबार जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान हिरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान