Home » धर्म » अजब-गजब! जलते चूल्हे की आग में बैठ भक्तों से बात करते दिखे बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

अजब-गजब! जलते चूल्हे की आग में बैठ भक्तों से बात करते दिखे बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

डेस्क। इस समय हर अजब गजब तरफ बाबाओं का दौरन जोर पकड़े है। कोई पर्चा बनाकर समस्याओं को दूर करने का दावा कर रहा है। तो वहीं कोई बिना भोजन-पानी के कारनामा दिखा रहा हैं वहीं अब एक और बाबा. . .

डेस्क। इस समय हर अजब गजब तरफ बाबाओं का दौरन जोर पकड़े है। कोई पर्चा बनाकर समस्याओं को दूर करने का दावा कर रहा है। तो वहीं कोई बिना भोजन-पानी के कारनामा दिखा रहा हैं वहीं अब एक और बाबा वायरल video viral हो रहे हैं। जी हां आग वाले बाबा के नाम से वायरल हो रहे ये बाबा कुछ अलग करके सुर्खियों में बने हैं। जलते चूल्हे पर बैठे ये बाबा सभी की सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बड़े आराम से बैठे पी रहे हैं बीड़ी – चूल्हे वाले बाबा । तमाम भक्‍त भी उनका आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. बता दें कि वीडियो में बाबा धोती पहने और बीड़ी पीते हुए बातचीत कर रहे हैं और लोग उनके आस पास खड़े हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल video viral हो रहा है उसमें साफ-साफ दिख रहा है। जिसमें बाबा चूल्हे के उपर रखे लोहे के बड़े से तबे पर बैठे हैं। इतना नहीं इस चूल्हे में आग बढ़ाने के लिए और लकड़ियां डाली जा रही हैं। लेकिन बाबा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जबकि वे बड़े ही मजे से इस पर बैठे बीड़ी पी रहे हैं। जितनी आंच पर रोटियां जल जाती हैं उस पर बाबा बड़े ही आराम से बैठे हैं।