Home » धर्म » मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ीं महिलाओं की भीड़

मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ीं महिलाओं की भीड़

मालदा । बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी । मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक कालीमंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ आज उमड़ी थी। दरअसल महिलाएं पूजा का. . .

मालदा । बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी । मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक कालीमंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ आज उमड़ी थी।
दरअसल महिलाएं पूजा का सामान लेकर मंदिर में परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। कालीतला काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में आज सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा। पूरे वैशाख माह में सप्ताह के मंगलवार को महिलाएं मंगल चंडी पूजा का संकल्प लेंगी। उन्होंने कहा कि वे परिवार की सलामती के लिए दुआ करेंगीे।

 

Web Stories
 
लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी ब्रेकफास्ट में मूसली खाने से क्या होता है?