जोधपुर। जिले के फलौदी शहर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक हैवान बन गया। शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। पिटाई के बाद उसने पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में धूप में बिठा दिया। शिक्षक की इस हैवानियत का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पीहर वालों को भी घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल शिक्षक को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैलाश ने अपनी पत्नी को घसीट-घसीटकर पीट रहा है। इस दौरान बीच बचाव करने आई बेटी को भी उसने नहीं बख्शा।
पत्नी धूप में बैठी रोती-बिलखती रही, जबकि कैलाश घर के अंदर भोजन करता रहा :
पीटाई के बाद उसने पत्नी के ऊपरी हिस्से के कपड़े फाड़ दिए और उसे खुले में धूप में बैठा दिया। पत्नी धूप में बैठी रोती-बिलखती रही, जबकि कैलाश घर के अंदर भोजन करता रहा। वहीं इस पूरे मामले पर आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। मैं उसका इलाज कराते-कराते थक गया हूं. ऐसे में तनाव के चलते मैं हाथ उठा बैठा। मुझे मारपीट का पछतावा है।
Comments are closed.