Home » बिहार » तेजस्वी की इस धाकड़ महिला नेता ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, कहा-‘बस, अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं’….

तेजस्वी की इस धाकड़ महिला नेता ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, कहा-‘बस, अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं’….

पटना। तेजस्वी की महिला नेता सीमा कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार को लेकर सीमा कुशवाहा का दर्द फिर छलक उठा है। एक्स हैंडल के जरिये ताबड़तोड़. . .

पटना। तेजस्वी की महिला नेता सीमा कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार को लेकर सीमा कुशवाहा का दर्द फिर छलक उठा है। एक्स हैंडल के जरिये ताबड़तोड़ तीन से चार पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया। अपने पोस्ट में सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो अब मैं बर्बाद हो चूकी हूं.’ इस पोस्ट के जरिये चुनाव में हार की नाराजगी साफ झलकी.

इशारे-इशारे में एनडीए पर जमकर बोला हमला

इसके साथ ही एक और पोस्ट शेयर कर सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘जब रिश्वत रास्ता बन जाए, तो न्याय सिर्फ किताबों में रह जाए.’ इस पोस्ट के जरिये सीमा कुशवाहा ने इशारे-इशारे में एनडीए पर जमकर हमला बोला. दरअसल, विपक्ष की तरफ से यह आरोप लगाए गए थे कि महिलाओं को 10 हजार रुपये देकर एनडीए ने वोट वसूले. ऐसे में सीमा कुशवाहा ने भी कहीं ना कहीं यही आरोप लगाते हुए रिश्वत का जिक्र किया.

बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं मिला टिकट

एक अन्य पोस्ट में सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘भगवान का लिखा सब कुछ सहना पड़ेगा, क्योंकि परेशानियां बेची नहीं जाती और सुकून कभी खरीदा नहीं जाता.’ इस तरह से ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर करते हुए सीमा कुशवाहा ने अपना दर्द साझा किया. मालूम हो, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमा कुशवाहा को भी टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन, उन्हें टिकट नहीं मिला. हालांकि, इसके बावजूद सीमा कुशवाहा आरजेडी के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी रही.

ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

एक और पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया. इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. साथ ही लिखा, ‘सैंडल पहन कर चला जा सकता है लेकिन जब जिंदगी में दौड़ लगानी होती है तो औरत को भी जूता ही पहनना पड़ता है।’ इस पोस्ट के जरिये उन्होंने खुद को मजबूत भी बताया. इस तरह से ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर कर सीमा कुशवाहा ने अपने विचार शेयर किये।

Web Stories
 
लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता 51 की उम्र में भी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें उर्मिला जैसी ड्रेसेज फेफड़ों के कैंसर के क्या लक्षण हैं?