Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

उर्फी जावेद vs पूनम पांडे, इवेंट में पहुंचीं जब ये दो हसीनाएं तो जैसे छिड़ गया हॉटनेस का वार

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। उर्फी जावेद अपने सुपर हॉट कपड़ों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो वहीं पूनम पांडे भी अपने सिजलिंग अवतार और एक्शन्स के लिए जानी जाती हैं। अब सोचिए किसी इवेंट में अगर ये दोनों ही पहुंच जाएं तो क्या होगा? ऐसा होता भी दिख चुका है। दरअसल, मुंबई में इंडियन टेली अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी सितारों के साथ ही ये दोनों हसीनाएं भी शरीक होती दिखाई दीं। इस दौरान इनके अवतार कुछ ऐसे थे कि ये डिसाइड करना मुश्किल हो गया कि कौन ज्यादा हॉट लग रहा था? (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)
उर्फी ने फिर दिखाया जलवा
सबसे पहले उर्फी जावेद के लुक की बात करते हैं। इस बार भी पूर्व बिग बॉस पार्टिसिपेंट ने सुपर टीजिंग क्लोद्स चुने थे। उर्फी ने ब्लैक कलर की लेस से सजी फुली ट्रांसपैरेंट मिनी ड्रेस पहनी थी। सेम फैब्रिक से रेडी लेग वार्मर स्टाइल के क्लोदिंग पीस उनके लेग्स पर भी देखे जा सकते थे। उर्फी ने इसके साथ ब्लैक लॉन्जरे और प्लैटफॉर्म हील्स पहनी थीं।
हेयर स्टाइल ने भी खींचा ध्यान
टीज करते लुक के साथ उर्फी ने ऐसी हेयरस्टाइल कैरी की थी, जो ध्यान खींच ले गई। इस बाला ने स्लीक टॉप बन बनाया था। हालांकि, इसके साथ उन्होंने जिस तरह से माथे पर लट ली थी वो हेयर स्टाइल को यूनिक टच दे गया। उर्फी का मेकअप हमेशा की तरह उनके फीचर्स को हाइलाइट करता हुआ था। वहीं उनकी आंखों पर लंबी आइलैशेज भी लगी देखी जा सकती थी। कुल मिलाकर उर्फी का लुक ऐसा था, जिसका अटेंशन बटोरना तो तय था।
सूट पहन पहुंचीं पूनम पांडे
अवॉर्ड नाइट के लिए पूनम पांडे ने वाइट कलर का सूट सेट पहना था। इसमें नीचे हाइ वेस्ट एंड वाइड लेग पैंट्स थीं, तो वहीं ऊपर ब्लेजर स्टाइल लैपल वाली जैकेट थी। यूं तो ये लुक काफी सिंपल हो सकता था, लेकिन इसमें हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए पूनम ने जैकेट के ओपन पोर्शन का सहारा लिया। उन्होंने किसी टॉप या शर्ट पहनने की जगह अपनी स्किन को शो-ऑफ किया।
अपीयरेंस में यूं जोड़ा चमचम
लुक में चमचमाता टच ऐड करने के लिए पूनम ने लेयर्ड नेकपीस पहना था। वहीं उनकी पंप हील्स भी एम्बेलिश्ड थीं। इस अदाकारा ने लुक को रिंग्स, क्लच पर्स, रेड लिप्स, बोल्ड आई मेकअप और क्लासिक बन हेयरस्टाइल के साथ राउंड ऑफ किया था।
तो किसने मारी बाजी?
इस बात में कोई शक नहीं कि सिजलिंग और टीजिंग, दोनों ही कैटिगरी में पूनम और उर्फी के लुक्स टॉप करते हुए थे। ऐसे में किसने किसको पीछे छोड़ा, ये कह पाना मुश्किल है। लेकिन आपका इस बारे में क्या सोचना है?


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.