नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने शनिवार को पदकों का शतक लगा दिया है। 100वां पदक भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता है। महिला टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को बेहद करीबी मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वहीं, महिला कंपाउंड व्यक्तिगत तौर पर तीरंदाजी में ज्योति सुरेखा ने गोल्ड तो अदिति स्वामी सिल्वर मेडल जीता है।
एशियन गेम्स 2023 में भारत अपने 100 पदकों के लक्ष्य तक पहुंच चुका है। विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में 26-24 से हराकर भारत की झोली में 100वां पदक डाला है। भारतीय महिला टीम ने हाफ टाइम तक 14-9 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसके बाद चीनी ताइपे ने भी दमदार वापसी की, लेकिन अंत में भारत ने मुकाबला अपने नाम किया।
भारत का यह 25वां गोल्ड है। इसके साथ ही आज भी भारत को कई पदकों की उम्मीद है। इस बार भारत के पदकों का आंकड़ा 110 के पार जा सकता है।
दीपक पूनिया फाइनल में पहुंचे
दीपक पूनिया ने उज्बेकिस्तान के शेपिएव जावरेल को 4-3 से मात देकर पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया। दीपक ने भारत के लिए कुश्ती में मेडल पक्का कर दिया है।
बांग्लादेश ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
बांग्लादेश ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पाकिस्तान ने वर्षाबाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करके 5 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन बनाए। बांग्लादेश को जीतने के लिए 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल किया।
हितेश केवट फाइनल में पहुंचे
हितेश केवट पुरुषों के कयाक में फाइनल में पहुंचे। हितेश केवट 10वें स्थान पर रहे।
एशियन गेम्स 2023 की अंक तालिका
एशियन गेम्स 2023 की अंक तालिका पर एक नजर दौड़ा लीजिए। भारत ने ऐतिहासिक 100 मेडल का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत इस समय अंक तालिका में 100 मेडल के साथ चौथे स्थान पर जमा हुआ है।
दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के दीपक पूनिया ने इंडोनेशिया के रांडा रियानडेस्टा को 11-0 से मात देकर पुरुषों की 86 किग्रा फ्री स्टाइल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल पूरे होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि वो 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स से मुलाकात करेंगे।
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शनिवार को एशियन गेम्स 2023 में फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता। भारत का यह 25वां गोल्ड मेडल रहा। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स 2023 में कुल 100वां मेडल अपने नाम किया। ऐतिहासिक उपलब्धि।
पहला हाफ भारत के नाम
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ फाइनल का पहला हाफ अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहला हाफ समाप्त होने तक चीनी ताइपे पर 5 अंक की बढ़त बना रखी है। भारत 14-9 से आगे है।
भारत की बढ़त बरकरार
भारतीय महिला कबड्डी टीम एशियन गेम्स 2023 में फाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ रही है। भारत ने खबर लिखे जाने तक 12-9 की बढ़त बना रखी है। बड़ी बात यह है कि दोनों टीमें बोनस अंक हासिल करने में कामयाब नहीं हुई हैं।
अदिति स्वामि ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की आर्चर अदिति गोपीचंद स्वामि ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंडोनेशिया की फदली राति जिलीजाती को 146-140 के अंतर से मात दी।
ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड
भारत की ज्योति सुरेखा वेनम ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में दक्षिण कोरिया की सो चाएवोन को 149-145 के अंतर से मात दी।
Comments are closed.