Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कथावाचक देवकीनंदन को बम से उड़ाने की धमकी:सऊदी अरब से आई कॉल, कहा- मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा

- Sponsored -

- Sponsored -


मथुरा। कथावाचक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सऊदी के नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि बम से उड़ा दूंगा। मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा। धमकी भरा यह फोन तब आया, जब उनकी मुंबई में भागवत कथा चल रही थी। धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई के खारघर में जहां वो भागवत कथा कर रहे हैं, उस पंडाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
डेढ़ मिनट की कॉल, पुलिस को सौंपे साक्ष्य
देवकीनंदन को शनिवार दोपहर यह कॉल आई। पुलिस ने जांच की तो नंबर की लोकेशन सऊदी अरब निकली। डेढ़ मिनट की धमकी भरी इस कॉल में मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए गालियां दी। देवकीनंदन ने इस तरह से बात करने का जब विरोध किया तो कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरी इस कॉल का उनके सहयोगी ने वीडियो बना लिया।
पर्सनल नंबर पर मिली धमकी, इसलिए ज्यादा अलर्ट
देवकीनंदन के भाई विजय शर्मा ने बताया कि इस बार चिंता की बात यह है कि देवकीनंदन के पर्सनल नंबर पर धमकी भरी कॉल आई है। यह नंबर बेहद चुनिंदा लोगों के पास है। ऐसे में इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। परिवार और उनके शिष्य सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है।
देवकीनंदन ने कहा- वो किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं
इस पूरे मामले में देवकीनंदन ने एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा, “हम किसी भी जाति या धर्म के विरोध में नहीं हैं। लेकिन सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे। किसी को मिटाने के लिए नहीं बल्कि अपने संस्कारों को बचाने व बढ़ाने के लिए वो काम कर रहे हैं।”
पहले भी मिल चुकी है धमकी
देवकीनंदन की टीम के मीडिया प्रभारी जगदीश समंदर ने बताया कि महाराज को इससे पहले भी कई बार जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले प्रियाकांत जू मंदिर पर एक मुस्लिम संगठन के नाम से पत्र मिला था। इसमें सामूहिक नरसंहार की चेतावनी लिखकर भेजी गई थी। एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई थी। वृंदावन कोतवाली में भी इस संबंध में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, दिल्ली जाते समय उनकी गाड़ी को रोककर हमले की कोशिश भी हो चुकी है। अप्रैल 2022 में मुंबई के वाशिम में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने पर भी देवकीनंदन को दुबई से जान से मारने की धमकी मिली थी।
“आफताब जैसे लोग सनातनी बेटियों का विनाश करना चाहते हैं”
हाल ही में उन्नाव में कथा प्रवचन के दौरान देवकीनंदन ने दिल्ली के श्रद्धा कांड पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “आफताब जैसे लोग सनातनी बेटियों का विनाश करना चाहते हैं। उनकी यही मंशा है। ऐसे व्यक्ति को ऐसी सजा मिले जो अपराधियों में एक उदाहरण बनें।” उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था। संस्था से जुड़े लोग बताते हैं कि इसके बाद संस्था के नंबरों पर कॉल-मैसेज करके धमकी दी गई थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.