प्लास्टिक की पन्नी से बना क्रॉप टॉप पहन इतराईं उर्फी जावेेद, हाई हील्स ने दिया धोखा, लड़खड़ाईं और फिर…
नई दिल्ली : कहते हैं कुछ कर दिखाने का जज्बा ही है जो आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए पुश करता है। लगता है ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद भी फैशन वर्ल्ड में क्रांति लाने के जज्बे पर शिद्दत से काम कर रही हैं। तभी तो आए दिन उर्फी अलग अलग चीजों से बनी ड्रेसेज को ट्राई कर रही हैं। कभी ब्लेड से बना आउटफिट पहन डराती हैं तो कभी जंजीर लपेट कर स्वैग दिखाती हैं। अब उर्फी का एक और एक्सपेरिमेंटल लुक हाजिर है।
गजब है उर्फी का न्यू लुक
फैशन के मामले में जहां आपकी सोच खत्म होती है, ग्लैमर गर्ल उर्फी की सोच वहां से शुरू होती है। इस बार उर्फी ने प्लास्टिक की पन्नी से बना ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है। इस क्रॉप टॉप को उर्फी जावेद ने ब्लू डेनिम पैंट के साथ टीमअप कर पहना है। वैसे उर्फी का ये टॉप है तो काफी एक्सपेरिमेंट। इस क्रॉप टॉप को वाइब्रेंट लुक देने के लिए उर्फी ने कलरफुल फ्लॉवर पीसेस को भी अटैच किया है। एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल, ईयरिंग्स, पिंक लिपस्टिक, ग्लिटरी आईमेकअप और फ्लॉलेस बेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
फैंस को पसंद आई क्रिएटिविटी
रील वीडियो शूट कर उर्फी ने अपने ग्लैम लुक को फ्लॉन्ट किया है। उर्फी वीडियो में टशन में वॉक करती दिख रही हैं लेकिन तभी हाई हील्स की वजह से वे लड़खड़ा जाती हैं। इसके बाद उर्फी हंसने लगती हैं। हर बार की तरह उर्फी के इस लुक को हेट और लव करने वालों की कमी नहीं है। जहां फैंस उर्फी के क्रिएटिव लुक की सराहना करते नहीं थक रहे। कॉन्सेप्ट की तारीफ करते दिखे। वहीं हेटर्स भी कम नहीं थे। उन्हें एक्ट्रेस का ये लुक जरा भी पसंद नहीं आया। वो पूछ रहे कि ये कैसी ड्रेस है फैंस उर्फी की पोस्ट पर फायर, ग्लैमरस, स्टनिंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
Comments are closed.