जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी रानीनगर इलाके में आज बड़ी दुर्घटना टल गयी। आपको बता दें किराष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी गैस टैंकर से टकरा गई। खबर मिलते ही दमकलकर्मी और जलपाईगुड़ी सदर ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
जानकारी मिली है कि रानीनगर से असम जा रही गैस से भरी लॉरी राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रवेश करते समय सिलीगुड़ी से असम गामी लॉरी से टकरा गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। गैस से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए दमकल कर्मी मौके पर तैनात है। हालांकि स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं की कभी भी गैस लीक हो सकती है।
Comments are closed.