जलपाईगुड़ी l जलपाईगुड़ी में देर रात एक घर में अचानक जहरीला सांप घुस आने से घर के लोग दहशत में आ गए। बताया जाता है कि बुधवार देर रात जलपाईगुड़ी शहर के रायकटपाड़ा शनिमंदिर इलाके में एक व्यक्ति के घर के अंदर एक जहरीला सांप घुस गया। इस बारे मे तुरंत ग्रीन जलपाईगुड़ी नामक स्वयंसेवी संगठन के कर्मचारियों को सूचित किया गया।
खबर मिलते ही संगठन के सदस्य वहां पहुचे और साँप को पकडने में जुट गए। उन्होंने बताया कि यह जहरीला सिंधु कलच सांप है, जिसे स्थानीय तौर पर जलुआ अलट के नाम से जाना जाता है। काफी मशक्कत के बाद स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारियों ने सांप को रेस्क्यू किया और प्रारंभिक स्वास्थ्य लाभ के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने राहत की साँस ली।
Comments are closed.