Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वर्ल्ड कप 2023 : वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, जब नौसिखिया टीम ने धुरंधरों को पटक दिया

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। इसे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कहा जा रहा है। लेकिन पहली बार नहीं है जब एक एसोसिएट देश ने टेस्ट प्लेइंग टीम को हराया है।
वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, जब नौसिखिया टीम ने धुरंधरों को पटक दिया​
पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ लेकिन 1979 से उलटफेर की शुरुआत हो गई। वर्ल्ड कप 2023 में एसोसिएट देश नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीक को हरा दिया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया लेकिन दोनों टेस्ट प्लेइंग देश हैं। यानी आईसीसी में दोनों की मान्यता बराबर है। ऐसा ही भारत और बांग्लादेश के बीच 2007 में हुए वर्ल्ड कप मुकाबले का साथ था। लेकिन कई ऐसे मौके रहे हैं जब एसोसिएट देश ने धाकड़ देश को हराया है। हम आपको 5 ऐसे ही मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
श्रीलंका vs भारत, 1979 वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप इतिहास का पहला उलटफेर 1979 में हुआ था। तब 5वां ही वनडे मैच खेल रही श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था। यह वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की पहली ही जीत थी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर श्रीलंका के 238 रनों के जवाब में टीम इंडिया 191 रनों पर आउट हो गई थी।
जिम्बाब्वे vs ऑस्ट्रेलिया, 1983 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से बाल-बाल बच गई थी। लेकिन उससे एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं बच पाई थी। जिम्बाब्वे की टीम पहली बार कोई वनडे मुकाबले खेल रही थी। अपने पहले ही मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गजों को 13 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की उस टीम में एलेन बॉर्डर, डेनिस लिली, जेफ थॉमसन जैसे नाम थे।
केन्या vs वेस्टइंडीज, 1996 वर्ल्ड कप
पुणे में खेले गए मुकाबले में पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे केन्या ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया था। केन्या की टीम ने कर्टनी वॉल्श, कार्ली एम्ब्रोस और इयान बिशप के सामने 166 रन बनाए। लेकिन वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 93 रन सिमट गई। उनकी बल्लेबाजी लाइन अप में ब्रायन लारा, रिची रिचर्डसन और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे नाम थे।
आयरलैंड vs पाकिस्तान, 2007 वर्ल्ड कप
2007 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने सभी को चौंकाते हुए पाकिस्तान को हराया था। पाक की टीम सिर्फ 132 रनों पर आउट हो गई। आयरलैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभी आयरलैंड भले ही फुल मेंबर है लेकिन उस समय वह एसोसिएट देश के रूप में वर्ल्ड कप खेल रही
आयरलैंड vs इंग्लैंड, 2011 वर्ल्ड कप
2011 वर्ल्ड कप का वह मुकाबला कौन भूल सकता है। इंग्लैंड ने 327 रन बनाए थे। आयरलैंड के 111 रन पर 5 विकेट गिर गए। उसके बाद 63 गेंद पर केविन ओब्रायन ने 113 रन बनाकर उनकी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वर्ल्ड कप में इससे पहले किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.