सिलीगुड़ी नगर निगम में भी मनाया गया शिक्षक दिवस, मेयर समेत अन्य लोगों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
सिलीगुड़ी। पूरे देश के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगरंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सिलीगुड़ी नगर निगम में भी आज पूरे उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस खास मौके पर आज निगम के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, प्रतुल चक्रवर्ती, कमिश्नर सोनम वांगडी भूटिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व पार्षदों ने देश के महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवर पर मेयर गौतम देव ने कहा नगर निगम को इस महान शख्सियत का सम्मान पर याद करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता थे। उन्होंने छात्रों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सिद्धांतों पर चलने का अनुरोध किया।
Comments are closed.