उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों के सीमावर्ती इलाके में महानंदा नदी से रेत की तस्करी किसी से अनजान नहीं है। यहां तक कि रेत की तस्करी का कारोबार बाहरी राज्यों के साथ धरल्ले से चल रहा है। वहीं इन वाहनों के चालकों का कहना है कि वे बिहार राज्य के किशनगंज जिले में महानंदा नदी से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के माध्यम से पश्चिम बंगाल के विशाल क्षेत्र से होते हुए विभिन्न राज्यों में बालू ले जा रहे हैं।
आम लोगो ने जब चालकों से पूछा तो वे गाड़ी लेकर भाग गए, कुछ ने गाड़ी रुकवाई और कहा कि, हम छोटे मोटे गाड़ी वाले हैं, मालिक से पूछिये वे सब जानते हैं। पुलिस द्वारा पैसे लिए जाने के बारे में पूछने पर चालक बिना कोई जवाब दिए बालू से भरी गाड़ी लेकर भाग गए।
Comments are closed.