Home » मनोरंजन » एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा, ‘मकान मालिक ने किराए के बदले मांगा सेक्शुअल फेवर’

एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा, ‘मकान मालिक ने किराए के बदले मांगा सेक्शुअल फेवर’

यूनिवर्सटीवी डेस्क। मराठी फिल्मों की हसीना तेजस्विनी पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल एक्ट्रेस ने पुणे में उनके साथ हुए हादसे का जिक्र किया है। उन्होंने. . .

यूनिवर्सटीवी डेस्क। मराठी फिल्मों की हसीना तेजस्विनी पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल एक्ट्रेस ने पुणे में उनके साथ हुए हादसे का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जिस घर में वो रहती थीं उसके मकान मालिक ने उनसे खास तरह का फेवर मांगा था।
एक्ट्रेस को किया हैरेस
एक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना साल 2009-10 की है जब वो पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के एक अपार्टमेंट में रहा करती थीं, उस वक्त वो काफी स्ट्रगल कर रही थीं। एक या दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं तब उनके मकान मालिक ने उनसे सीधे तौर पर सेक्शुअल फेवर की मांग की थी।
पानी का गिलास मारा
तेजस्विनी ने इंटरव्यू में बताया कि वो दौर बेहद खराब था। कहती हैं कि जब मैं किराया देने उसके ऑफिस गई तो उसने सीधे तौर पर मुझसे सेक्शुअल फेवर की बात की। ऐसे में तैश में आकर मैंने उसके मुंह पर पानी का गिलास फेंक मारा था। उस वक्त एक्ट्रेस ने कह दिया कि मैं ये सब करने इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं।
बताई घटना की वजह
तेजस्विनी ने बताया कि उन्हें उस वक्त अपने प्रोफेशन की वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ता था। वो आर्थिक रूप से कमजोर थीं। कहती हैं कि इस एकिसपीरिएंस से मैंने बहुत सी सीखें लीं। इसके बाद से मुझमें हिम्मत और भी बढ़ गई. ऐसे में तेजस्वी के फैंस ने भी उनका हौंसला बढ़ाया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन