Home » पश्चिम बंगाल » खूंटी पूजा के माध्यम से आइहो बुलबुलचंडी की काली पूजा की तैयारी शुरू

खूंटी पूजा के माध्यम से आइहो बुलबुलचंडी की काली पूजा की तैयारी शुरू

मालदा । मालदा जिले की सबसे बड़ी काली पूजा आइहो बुलबुलचंडी की पूजा को मानी जाती है। आइहो क्षेत्र सार्वजनिक श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति की पहल के तहत, आज खूंटी पूजा के माध्यम से मूर्ति निर्माण का काम. . .

मालदा । मालदा जिले की सबसे बड़ी काली पूजा आइहो बुलबुलचंडी की पूजा को मानी जाती है। आइहो क्षेत्र सार्वजनिक श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति की पहल के तहत, आज खूंटी पूजा के माध्यम से मूर्ति निर्माण का काम किया गया और पुजारी द्वारा पूजा शुरू की गई। मूर्ति बनाना और पूजा की तैयारी शुरू होती है। इस क्लक का इस साल 49 साल पूरे हो गए हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम