Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जवान के ट्रेलर रिलीज से पहले कटा बवाल, अमेरिका में हुई एतिहासि एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर शाहरुख लाएंगे तूफान!

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। शाहरुख खान की फिल्‍म ‘जवान’ का ट्रेलर बस आने ही वाला है। जी हां, हो सकता है कि सोमवार यानी 28 अगस्त को ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। एटली के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में शाहरुख खान अब तक के सबसे अनोखे अवतार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी ये भी है कि जवान की एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है। अमेरिका में फिल्‍म ने ओपनिंग डे के लिए $225K यानी 1.85 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है।
Trailer Of The Century: ट्रेड एनालिस्‍ट मनोबल विजयबालन के अनुसार, अमेरिका में फिल्म ‘जवान’ 450 लोकेशंस पर रिलीज होगी। फिल्‍म के 1884 शोज अमेरिका में हर दिन दिखाए जाएंगे। वहीं, फिल्‍म की रिलीज को 9 दिन बचे हैं और अभी तक USA में $225K के ट‍िकटों की बिक्री हो चुकी है। इनमें सबसे ज्‍यादा बुकिंग टेक्‍सस और कैलिफोर्निया में हुई है।
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड
अमेरिका में एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े ‘पठान’ से भी काफी ज्यादा अच्छे हैं। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने वर्ल्‍डवाइड 1050.05 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘जवान’ इस आंकड़े को भी पार कर जाएगी। भारत में अभी फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन अमेरिका से लेकर भारत तक, सोशल मीडिया पर फिल्‍म के ट्रेलर के लिए शाहरुख खान के फैंस ऐसे इंतजार कर रहे हैं जैसे मानो को फैंस ‘सुनामी’ की तैयारी कर रहें हो। बता दे ‘जवान’ शुक्रवार, 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
15 मिनट में बिके ‘जवान’ के टिकट्स (#JawanTrailer)
भारत में अभी ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। हालांकि, मुंबई के कुछ सिनेमाघरों ने रविवार को एडवांस बुकिंग शुरू की थी। बताया जाता है कि 15 मिनट में ही ‘किंग खान’ के फैंस ने सारे टिकट खरीद लिए। जबकि इनमें से कुछ टिकटों की कीमत 1100 रुपए तक रखी गई थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.