Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाम में बम ब्लास्ट का सिलसिला जारी : वॉशरूम में था मासूम, अचानक हुए बम ब्लास्ट में उड़ गए चिथड़े; जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रेलवे प्लेटफार्म पर बने शौचालय में बम विस्फोटसे एक बच्चे की की मौत हो गई। बनगांव बख्शी पल्ली में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा सुबह शौच के लिए गया था. आशंका जताई जा रही है कि बम शौचालय के अंदर रखा गया था. घटना में मृत लड़के का नाम राजू राय है।
बनगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. राज्य में गत मई से लगातार विस्फोट हो रहे हैं।एगरा, बजबज, इंग्लिश बाजार जैसे इलाकों में पटाखे की फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार सुबह हुई घटना में मृत लड़के राजू राय का घर बख्शी पल्ली इलाके के पास है।उसके पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने पिता के साथ बख्शीपल्ली स्थित शौचालय में शौच के लिए गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां से वह और उसके पिता दोनों अपने-अपने काम पर जाने वाले थे।राजू पास के एक कार गैरेज में काम करना सीख रहा था, लेकिन वह अब वहां नहीं जा पाएगा। राजू के पिता ने कहा कि वह पहले शौचालय से निकले थे। बेटे को किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने और काम पर जाने के लिए कहा था. बाद में उसने दुकान में बेटे के खाने के पैसे दे दिए। वह बीच रास्ते से अपने बेटे को यह बताने के लिए वापस आया। तभी उसने देखा कि राजू शौचालय के सामने खाली जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा है।
प्लेटफार्म के शौचालय में रखा बम का हुआ धमाका
राजू के पिता ने कहा कि वह शौचालय के अंदर गए और हर जगह खून देखा। उन्होंने कहा, ‘विस्फोट के बाद भी वह शौचालय का दरवाजा खोलकर बाहर आ गया, लेकिन शायद ज्यादा दूर जा नहीं पाया और गिर गया। मैंने जाकर उनके शरीर को छुआ और महसूस किया कि शरीर में कोई जान नहीं थी।’ राजू के पिता ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा, “इस तरह की घटना में कभी भी एक व्यक्ति के साथ नहीं हो।हम न्याय चाहते हैं. मैं जानना चाहता हूं कि इस घटना के पीछे कौन है।”पुलिस ने बताया कि इलाके के कई लोग उस शौचालय का इस्तेमाल करते थे. सुबह किशोर शौचालय के लिए गया था. अचानक आसपास के लोगों ने तेज धमाका सुना. पास जाकर देखा तो शौचालय का दरवाजा खुला है और एक किशोर लहूलुहान हालत में पड़ा।
बम धमाके में बनगांव में बालक की हुई मौत
संभवत: शौचालय के अंदर एक काले बैग में दो ताजा बम रखे हुए थे। इन सभी के विस्फोट में किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि शौचालय में बम किसने रखा था, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में तनाव फैल गया है।
सूचना पाकर बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल सेठ मौके पर पहुंचे।उन्होंने कहा, ठजो हुआ है वह बेहद चौंकाने वाला है। शोक करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमें पता नहीं चलेगा कि बम किसने रखा है, तब तक राजनीतिक आरोप लगाना सही नहीं होगा।
बता दें कि पिछले साल मारग्राम में बम विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गई थी। इससे पहले मालदा के माणिकचक में भी ऐसी ही दर्दनाक घटना घटी थी। दक्षिण 24 परगना, कुलपी, मिनाखा, बीरभूम के सैठिया, कांकीनारा में बम विस्फोटों में भी बच्चों की मौत हुई थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.