Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भारतीयों को आजादी का मतलब समझाने वाले नेताजी की तस्वीर को लेकर बच्चों में दिखी उत्सुकता

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म दिन 23 जनवरी आ रहा है। लेकिन देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए इस खास दिन के कितना महत्व देते हैं यह जलपाईगुड़ी में घटी एक छोटी सी घटना ने दिखा दिया।
जलपाईगुड़ी के फनींद्र देव विद्यालय के सामने बुधवार को एक वामपंथी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सामान्य कीमत पर नेताजी की तस्वीरें बेचकर नई पीढ़ी को नेताजी से रूबरू कराने की कोशिश कर रहे थे। तीसरी कक्षा का एक छात्र नेताजी की एक तस्वीर उससे खऱीदता है और उनके संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश करता है। स्कूली छात्र के साथ बातचीत ने साबित कर दिया कि इन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की पहल कितनी जरूरी व समयोचित है। मां ने नेताजी की तस्वीर तो खरीद दी, लेकिन स्कूल और अभिभावकों ने छात्र को नेताजी की जीवनी या वीर गाथा को स्पष्ट रूप से नहीं बताया है। यह उसकी बातों से स्पष्ट हो गया।
तीसरी कक्षा के छात्र के अनुसार यह किसी भगवान की तस्वीर है। हालांकि एक मानों तो नेताजी भी ईश्वर से कम तो नहीं है। उन्होंने हम सौ करोड़ भारतीय को आजादी का मंत्र सिखाया, आजादी का मतलब समझाया, आजादी के लिए लड़ना और उसे हासिल करना सिखाया है। तभी तो वह पूरे विश्व के लिए नेताजी हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark