Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » कुछ हटकर » समुद्र के किनारे दिखी एलियन जैसी चीज, डरे लोग, जानें क्‍या है इस भयावह आकार का सच

समुद्र के किनारे दिखी एलियन जैसी चीज, डरे लोग, जानें क्‍या है इस भयावह आकार का सच

यूनिवर्सटीवी डेस्क। समुद्र के अंदर रहस्‍यमयी दुनिया है। इसके अंदर तरह-तरह के जीव और पेड़ पौधे, शैवाल और अनगिनत तरह की मछलियां और समुद्र जीव हैं। गोताखोर आए दिन ऐसी रहस्‍योउद्घाटन करते रहते हैं लेकिन अभी भी बहुत चीजें ऐसी. . .

यूनिवर्सटीवी डेस्क। समुद्र के अंदर रहस्‍यमयी दुनिया है। इसके अंदर तरह-तरह के जीव और पेड़ पौधे, शैवाल और अनगिनत तरह की मछलियां और समुद्र जीव हैं। गोताखोर आए दिन ऐसी रहस्‍योउद्घाटन करते रहते हैं लेकिन अभी भी बहुत चीजें ऐसी हैं जिनका पता तब चलता है जब वो सामने आती हैं। ऐसा ही एक चीज साउथ अफ्रीका के समुद्र किनारे नजर आई जिसको एलियन जैसी चीज समझ कर लोग खौफज़दा हो गए, यहां तक कि समुद्र के किनारे जाने तक से लोग डर रहे थे।
तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स में खलबली मचा दी
साउथ अफ्रीका में एक शख्स द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स में खलबली मचा दी। उन्होंने समुद्र से निकलने वाले एलियंस समझ बैठे। न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जान वॉर्स्टर नाम के व्यक्ति ने एक दक्षिण अफ्रीकी फेसबुक ग्रुप पर तस्वीर शेयर की, जहां से वे अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो गई।
भयावह सी दिखने वाली चीज की असलियत जानकर हैरान हुए लोग
ये तस्वीरें सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ली गई थीं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के जैन वोर्स्टर किनारे जो चीज नजर आई उसे देखकर लोग डर गए जब असलियत सामने आई तो सोच में पड़ गए। असल में एलोवेरा के मृत पौधे थे। जिनकी तस्वीरें शख्‍स ने शेयर की थी। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
जानें शख्‍स ने क्‍यों शेयर की थी ये तस्‍वीर
इस फोटो को शेयर करने वाले वोर्स्टर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हुए नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। उन्‍होंने कहा मैं प्रतिक्रिया से हैरान था। मैंने सोचा था कि लोग इसके साथ मज़े करेंगे, लेकिन लोग बहुत गंभीर हो गए। वोर्स्‍टर ने बताया कि यह तस्वीर उनके होमटाउन स्टिल बे, वेस्टर्न केप में खींची गई थी।
इसे देख लोग सोच में पड़ गए कि क्‍या पानी मे जान सुरक्षित है?
उन्‍होंने कहा कि मेरी इस फोटो को देखकर बहुत सारे लोग इन एलियन दिखने वाले समुद्री राक्षस समझ बैठे। लोगों ने कहा ये ‘जबड़े’ जैसा है क्या पानी में जाना सुरक्षित है? उन्होंने अपनी तस्वीरों को अलौकिक रूप देने के लिए पौधों को जालियों से बीच के किनारे लाइन से लगाकर पिक्‍चर ली। फोटो में ये लग रहा है कि ये समुद्र से निकल कर बाहर जा रहे हैं।
फोटो देख कर लोग बीच पर जानें से तौ‍बा कर‍ने लगे
फेसबुक यूजर ने इसे देखकर कहा “इस तरह की चीजों के कारण मैं बस अपनी छुट्टियां कैंसिल करना चाहता था। मुझे तैरना नहीं आता। मैं पहले से ही शार्क से डरता हूं। वहीं दूसरे ने लिखा “वे टॉम क्रूज़ के साथ वॉर ऑफ़ द वर्ल्ड्स से कुछ एलियन चीज़ की तरह दिखते हैं। वहीं एक ने लिखा “मकड़ियों … इसे मकड़ियों की आवश्यकता क्यों थी।

Trending Now

समुद्र के किनारे दिखी एलियन जैसी चीज, डरे लोग, जानें क्‍या है इस भयावह आकार का सच में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़