Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार मेंबम विस्फोट, दो बच्चे समेत चार घायल, पूरे इलाके में फ़ैली सनसनी, दहशत में लोग

कूचबिहार मेंबम विस्फोट, दो बच्चे समेत चार घायल, पूरे इलाके में फ़ैली सनसनी, दहशत में लोग

कूचबिहार। दिनहाटा के गोसानीमारी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सत्तार मिया नामक एक व्यक्ति के घर में अचानक चार-पांच बम फटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्तार मिया समेत चार लोग घायल हो गये।. . .

कूचबिहार। दिनहाटा के गोसानीमारी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सत्तार मिया नामक एक व्यक्ति के घर में अचानक चार-पांच बम फटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्तार मिया समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों में दो बच्चे हैं। घटना से आसपास के लोग खौफजदा है। सूत्रों के मुताबिक सत्तार मिया बम बनाता था और बम सप्लाई करता था।

Web Stories
 
इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है? घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स