नई दिल्ली । नई दिल्ली में सोमवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी ने इजरायल और फिलिस्तिन के बीच जारी युद्ध को रोकने और फिलिस्तिनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कही। कांग्रेस की तरफ से इस तरह का बयान आने के बाद केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। इसके साथ ही BJP के सांसद और तेंलगाना BJP के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
आतंकवादियों की समर्थक है कांग्रेस
BJP सांसद बंदी संजय कुमार ने फलस्तीन की लड़ाई लड़ रहे संगठन हमास का समर्थन करने को लेकर एआईएमआईएम और कांग्रेस नेताओं को आतंक का समर्थक बताया है। उन्होंने कहा कि हमास का समर्थन करके कांग्रेस और AIMIM दोनों आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। भारत को UPA के शासन में सबसे खतरनाक आतंकी हमलों को झेलना पड़ा था। लेकिन आतंकवाद की समर्थक कांग्रेस सरकार उस वक्त चुप रही।
संजय कुमार ने आगे कहा एआईएमआईएम और कांग्रेस हमेशा से पीएफआई, हमास के आतंकियों और रोहिंग्याओं के पक्ष में रही है। हालांकि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को इन आतंकी हमलों से बचाए रखा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच के जरिए सवाल किया कि कांग्रेस हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी?
क्या बोली थी कांग्रेस?
भारत के मुख्य विपक्षी दल की कार्य समिति ने बैठक में पारित प्रस्ताव में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया और कहा कि वह फलस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है।
Comments are closed.