Home » पश्चिम बंगाल » किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद

किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद

कोलकाता l पूर्वी जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि इस छात्रा का नाम मल्लिका दास. . .

कोलकाता l पूर्वी जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने बताया कि इस छात्रा का नाम मल्लिका दास है। आज सुबह उनका शव बरामद किया गया. बांकुड़ा का रहने वाली छात्रा आरएन टैगोर कॉलेज में पढ़ती थी। शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।

Web Stories
 
किचन की उत्तर दिशा में ये चीजें रखने से हो सकते हैं कंगाल नए साल के पहले दिन इस स्त्रोत का पाठ करने से होगी तरक्की लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे