Home » पश्चिम बंगाल » कुहासे के कारण जनजीवन प्रभावित, गाड़ी चालकों को हो रही है भारी परेशानी

कुहासे के कारण जनजीवन प्रभावित, गाड़ी चालकों को हो रही है भारी परेशानी

जलपाईगुड़ी। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ही कुहासे के ठंडी हवा चलने के कारण जलपाईगुड़ी सहित डुआर्स में जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान के 11 डिग्री के आसपास रहने के बावजूद काफी ठंड रही थी। जलपाईगुड़ी सहित पूरे डुआर्स में. . .

जलपाईगुड़ी। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ही कुहासे के ठंडी हवा चलने के कारण जलपाईगुड़ी सहित डुआर्स में जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान के 11 डिग्री के आसपास रहने के बावजूद काफी ठंड रही थी। जलपाईगुड़ी सहित पूरे डुआर्स में आज सुबह से ही भारी कुहासा था, जिसके कारण गाड़ी चालकों को लाइट चलकर काफी धीमी स्पीड में गाड़ी चलने पड़ी।
हालांकि रोज मजदूरी करने वालों को बाहर निकलते देखा गया। साथ ही जो घर से नहीं निकले, उन्हें अलाव तापते देखा गया। समय बढ़ने के बाद सूर्य भगवान के दर्शन हुए।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब