ADVERTISEMENT
Home » पश्चिम बंगाल » बांग्लादेश सरकार का बंगाल को तोहफा,पद्मा हिल्सा को बंगाल में किया निर्यात

बांग्लादेश सरकार का बंगाल को तोहफा,पद्मा हिल्सा को बंगाल में किया निर्यात

कोलकाता। पूजा पर बांग्लादेश सरकार का बंगाल को तोहफा. शेख हसीना की सरकार ने पद्मा हिल्सा को बंगाल में निर्यात किया है. हावड़ा के थोक मछली बाजार में शुक्रवार सुबह से बांग्लादेश की हिल्सा मछली की बिक्री शुरू हो गयी. . .

कोलकाता। पूजा पर बांग्लादेश सरकार का बंगाल को तोहफा. शेख हसीना की सरकार ने पद्मा हिल्सा को बंगाल में निर्यात किया है. हावड़ा के थोक मछली बाजार में शुक्रवार सुबह से बांग्लादेश की हिल्सा मछली की बिक्री शुरू हो गयी है. हालांकि, ऐसा संभव होने पर भी इस बार कीमत के कारण खरीदार इसे खरीद नहीं पाएंगे। लंबे इंतजार के बाद हिल्सा से लदी एक लॉरी बांग्लादेश की सीमा पार कर देश में दाखिल हुई. हावड़ा के थोक मछली बाजार में शुक्रवार सुबह से  हिल्सा की बिक्री शुरू हो गयी.
इस बार भी पूजा से पहले बांग्लादेश की स्वादिष्ट पद्मा हिलसा ने राज्य में प्रवेश किया. शुक्रवार सुबह से ही यह हिल्सा हावड़ा और कोलकाता के अन्य मछली बाजारों में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। हावड़ा के थोक बाजार में 70 मीट्रिक टन हिल्सा मछली के 22 ट्रक आए। एक किलो आकार की मछली की कीमत 1,600 टका है। चूंकि बांग्लादेश की हिल्सा का आकर्षण हमेशा अलग होता है, इसलिए मछली की मांग होने के बावजूद कीमत के कारण बिक्री में मंदी है।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी ब्रेकफास्ट में मूसली खाने से क्या होता है?