मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लगातार उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को टारगेट किया गया था और ड्रग्स मामले में दोषी भी पाई गईं थीं। हालांकि समय तक मुश्किलों में घिरे रहने के बाद उनको इस वक्त राहत है और इस वक्त वो फिर से काम करने के लिए बाहर निकली हैं। इस वक्त रिया को लेकर चर्चा है क्योंकि वो रोडीज का हिस्सा बनने वाली हैं और गैंग लीडर के तौर पर दिखेंगे। इसको लेकर जब प्रोमो सामने आया तो सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने रिया चक्रवर्ची के लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर डाला है।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है और इसमें वो कहती हुई दिख रही हैं, “आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी?” इसके तुरंत बाद, सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिया और हिंदी में एक गुप्त पोस्ट लिखा, “तुम क्यों डरोगी?” जी हां, उन्होने लिखा, ”तुम क्यूँ डरोगी? तुम तो व्यश्या थी, हो, और रहोगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोगता कौन है? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है।”
इसके बाद प्रियंका सिंह का ये पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और उन्होने बिना किसी का नाम लिए रिया पर हमला बोल दिया है। हालांकि रिया इसका जवाब देती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल इतना तय है कि वो आगे बढ़ गईं हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद प्रियंका सिंह ने रिया को लेकर कई सारे आरोप लगाए थे और उनको लेकर कई खुलासे भी किए थे।
Sambhal ke rehna hai ya darr ke? Jo bhi ho ignore nahi kar paoge! 💪🏻🔥
Get ready for the auditions of MTV Roadies – Karm Ya Kaand, co-powered by @WildStoneIndia
We are coming to your cities:-
April 13 – Chandigarh
April 15 – Delhi
April 20 – Indore
April 22 – Pune pic.twitter.com/ZrnlYusWe4— MTV Roadies (@MTVRoadies) April 10, 2023
Comments are closed.